बुनियादी भाषा एवं गणितीय दक्षता आधारित चार दिवसीय एफएलएन शिक्षक प्रशिक्षण सम्पन्न
रोहनियां,रायबरेली
बीआरसी रोहनिया में दिनांक 31/01/2024 से 03/02/2024 तक चार दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रथम चरण के दो बैच में 90 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
डा० सत्य प्रकाश यादव खण्ड शिक्षा अदिकारी ने प्रशिक्षण के अन्तिम दिवस पर शिक्षकों से संदर्शिका आधारित शिक्षण करते हुये छात्रों में कक्षागत दक्षताओं की सम्प्राप्ति कराने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आवाहन किया।
शिक्षकों को सकारात्मक सोच और नवाचार के लिए प्रेरित किया।
संदर्भदाता अनुराग श्रीवास्तव एआरपी, विनोद कुमार तिवारी एआरपी, दिवाकर सिंह वर्मा एआरपी, अतुल प्रताप सिंह के आरपी एवं गौरव कुमार अवस्थी ने चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण में शिक्षकों का कक्षा 1 से 3 तक भाषा एवं गणित विषय की शिक्षण संदर्शिका, शिक्षण चक्र, साप्ताहिक एवं वार्षिक शिक्षण उद्देश्य, समेकन, आकलन और पुनरावृत्ति पर समझ स्पष्ट की।कक्षा 4 और 5 में संचालित एफएलएन शिक्षण में एडवांस और बेसिक स्तर पर शिक्षण रणनीति पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण के दौरान राहुल त्रिपाठी, गौरव कुमार पाण्डेय, शीलम जायसवाल, कृपा शंकर मिश्र और भारतेन्द्र सिंह ने सक्रिय सहभागिता की।

बीआरसी कार्यालय के विजय प्रताप सिंह, उमेश कुमार और भूपेंद्र गुप्ता ने प्रशिक्षण में बैठक व्यवस्था और स्टेशनरी उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के अन्तिम दिवस को आले मुस्तफा कोषाध्यक्ष एवं पवन कुमार शुक्ल अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के लिये भोजन की व्यवस्था की।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





