जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ पैदल मार्च कर व्यवस्था का लिया जायजा
रायबरेली 24 जनवरी ।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने शांति और सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के साथ पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पटरी दुकानदारों व व्यापारियों से बातचीत कर उन्हे सुझाव दिया कि किसी प्रकार की आशंका होने पर प्रशासन से तुरंत संपर्क करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध दिखता है तो उसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाने में दें।
यह हम सब की जिम्मेदारी है कि जनपद में किसी भी प्रकार की अवस्था न फैलने पाए। जिलाधिकारी ने पैदल मार्च करते हुए नगरी क्षेत्र के कई जगह का निरीक्षण किया।
26 जनवरी के दृष्टिगत उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना जनपद में न होने पाए इसके लिए पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





