नवागन्तुक खण्ड शिक्षा अधिकारी छतोह ने प्रधानाध्यापक के साथ बैठक किया
छतोह,रायबरेली
खण्ड शिक्षा अधिकारी छतोहविजय प्रकाश ने आज ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ब्लॉक के सभी प्रधानाध्यापकों केसाथ बैठक किया।बैठक में स्पस्ट रूप से निर्देशित किया कि शासन की मंशा अनुरूप कार्य करें।
समय से सभी स्टाफ स्कूलों में उपस्थित होकर पूरे मनोयोग से शिक्षण कार्य करें।
यदि कोई समस्या है तो हमे अवगत कराया।स्कूलों में छात्रों के नामांकन में वृद्धि, शत प्रतिशत उपस्थिति, ठहराव एवं अधिगम दक्षता सं प्राप्ति स्तर में वृद्धि करना।
प्रत्येक शिक्षक के मोबाइल मे निपुण लक्ष्य ऐप से छात्रों का आकलन किया जाना सुनिश्चित करे एवं निपुण तालिका को अद्यतन करें।
कायाकल्प योजना के अंतर्गत समस्त विद्यालयों में 19 बिन्दु से संतृप्त कराए जाने हेतु ग्राम प्रधान / सचिव से वार्ता करते हुए अवशेष/रुका हुआ कार्य पूर्ण कराए तथा कम्पोजिट मद से विद्युत मीटर विहीन विद्यालयों में मीटर लगवाना सुनिश्चित करे।
डी. बी. टी. समस्त बच्चों का आधार प्रमाणीकरण एवं डीबीटी कार्य हेतु प्रेरणा डी0बी0टी0 से संबंधित किसी भी तकनीकी समस्या के लिए विद्या समीक्षा केंद्र के टोल फ्री नंबर 0522-3538777 पर सम्पर्क कर सकते है। डीबीटी में नॉट सीडेड एवं आधार नॉट वेरीफाइड तथा आधार नॉट एविलेबल पर विद्यालय स्तर से कार्यवाही करते हुए पेंडेंसी समाप्त करे।
प्रत्येक माह न्यूनतम तीन ग्राम पंचायतों पर शिक्षा चौपाल आयोजित करने करें।
अवशेष परिवार सर्वेक्षण को 30 नवंबर 2023 तक अवश्य
अपलोड कर लें।
वर्ष 2023-24 कम्पोजिट ग्रांट के प्रस्तावित व्यय का मदवार प्रस्ताव एक सप्ताह में प्रस्तुत करें।
चहक कार्यक्रम तथा शिशु डेस्क का सत्यापन कर लें।
कोटेदार से समय से खाद्यान्न प्राप्त करने सम्बन्धी प्रपत्र पत्र पर हस्ताक्षर अवश्य करें।
मध्यान्ह भोजन योजना/आई.वी. आर. एस. काल को अवश्य अटेंड करें।
समेकित शिक्षा / समर्थ ऐप पर दिव्यंग बच्चों कि मैपिंग एवं उपस्थिति दर्ज करें।
शारदा पोर्टल पर नामांकित बच्चों की उपस्थिति दर्ज करें।
निपुण विद्यालय कार्य योजना / निपुण लक्ष्य ऐप / साप्ताहिक निपुण दक्षता पर ध्यान दें।
एफएलएन निर्देशिका के आधारशिला कार्यान्वयन दिशानिर्देश 2022-23 में दी गई शिक्षण सामग्री और शिक्षण विधियां को ध्यान केंद्रित करें।
प्रिन्ट रिच मटेरियल का कक्षाओ मे यथास्थान चस्पा अवश्य किया जाय।
जर्जर विद्यालय/कक्षाओ मे बच्चों को नहीं बैठाये।
अभिभावकों के मध्य बुनियादी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक शिक्षक संकुल द्वारा 10 अभिभावकों से निश्चित रूप से संपर्क करें।
संपर्क स्थापित कर उन्हें अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
प्री- प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत स्कूल रेडीनेस से संबंधित गतिविधि कैलेंडर, शिक्षक संदर्शिका स्कूल रेडीनेस एवं भाषा एवं अंकीय दक्षता बाल वाटिका आयु वर्ग 05-06 वर्ष निपुण तालिका को प्रयोग में लाएं।
शिक्षण योजना का निर्माण तथा टीएलएम पाठ योजना अनुसारकरें।और शिक्षक डायरी प्रतिदिन पूर्ण करें।
छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति एवं ठहराव हेतु कार्य योजना बनाएं।
निपुण भारत मिशन में शिक्षक संकुल नेतृत्व करते हुए निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना सुनिश्चित करें,
शिक्षक माड्यूल का नियमित प्रयोग > यू-डायस + में बच्चों का डाटा (STUDENT PROFILE) फ़ीड किया जाय।
शिक्षण कार्य में आई.सी.टी. का प्रयोग एवं ब्लूटूथ स्पीकर का प्रयोग कर शिक्षण कार्य मे अवश्य करें।
प्रत्येक प्र.अ. / प्रभारी प्र.अ./स.अ./ शिक्षामित्र एवं अनुदेशक को कक्षा कक्ष एवं विषय आवंटन करते हुए टाइम टेबल को विद्यालय में चस्पा किया जाए। बैठक सभी ऐ0 आर0 पी0,ब्लॉक के प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक के प्र0 अ0/इंचार्ज उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट