निकाय चुनाव के आखरी दिन अध्यक्ष पदो सभासद के दाखिल हुए नामांकन
परशदेपुर रायबरेली
परशदेपुर में नगर निकाय चुनाव के आखरी दिन नगर पंचायत परशदेपुर में अध्यक्ष पद के लिये निर्दलीय प्रत्याशी व पार्टी प्रत्याशियों का नामांकन पत्र दाखिल हुआ।
जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विनोद कौशल, निर्दलीय प्रत्याशी जमाल अख्तर, निर्दलीय मोहम्मद कुद्दुस, निर्दलीय हेमा बनो, निर्दलीय कर्मवीर, निर्दलीय विद्या मौर्या, व निर्दलीय प्रत्याशी गुड़िया कौशल।
पार्टी प्रत्याशी की तरफ से भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश मौर्य और समाजवादी पार्टी से मोहम्मद इस्लाम नकवी रहे।
सभी प्रत्याशियों ने शांतिपूर्ण ढंग से नामांकन किया।
अगर बात करें विनोद कौशल की तो पूर्व में भाजपा से टिकट लेकर विनोद कौशल ने विजय हासिल की थी।
इस बार भारतीय जनता पार्टी विनोद कौशल पर विश्वास न जताकर ओम प्रकाश मौर्या को भाजपा से उम्मीदवार बनाए जाने पर नगर पंचायत की जनता में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है ।
वही नगर पंचायत की जनता विनोद कौशल के आवास पर जाकर नामांकन दाखिल करने का दबाव पूरी तरह से बना।
जब इस विषय में विनोद कौशल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता के रूप में हूं मैं अपनी जनता के कहने पर चुनाव लड़ रहा हूं मैं पार्टी से विरोध नहीं करूंगा चुनाव जीतने के बाद मैं अपनी जीत का श्रेय अपनी नगर पंचायत जनता व भाजपा पार्टी को दूंगा यह कह कर वो
माता मिढुरिन देवी मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लेकर विनोद कौशल अपने समर्थको के साथ नामांकन के लिये तहसील परिसर गए।
बृजेश तिवारी की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





