गंगा नदी को स्वच्छ रहने हेतु श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन
रायबरेली
नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता गंगा नदी को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए डलमऊ के रानी शिवाला गंगा घाट पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका रोशनी अग्रहरी की अगुवाई मे गंगादूत एवं स्पियर हेड सदस्यों प्रशान्त, अभय, अंबुज उमंग के साथ गंगा नदी के किनारे पहुँचकर गंगा नदी में प्रवाहित पॉलीथीन कपड़े टूटी फूटी मूर्तियों आदि के कचरे को एकत्र कर बाहर स्थित कुड़ेदान में रखकर स्वच्छता संदेश दिया
गया। सभी के द्वारा घाट पर एकत्र होकर घर के सौंदर्यीकरण में योगदान प्रस्तुत करते हुये घाट पर झाड़ू भी लगाए गए। युवाओं द्वारा स्वच्छता और गंगा की निर्मलता के प्रति अपना योगदान देने पर क्षेत्र के संभ्रांत एवं घाट के पुजारियों द्वारा प्रशसा की गयी।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट