प्रशिक्षित गंगा दूतों द्वारा गंगा को निर्मल अविरल बनाने में सहयोग जरूरी
सरेनी रायबरेली
नेहरू युवा केंद्र रायबरेली युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सरेनी विकासखंड में स्थित गंगा ग्राम गहरौली के श्री नर्मदेश्वर इंटर कॉलेज में नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित दो दिवसीय गंगादूतों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को जिला युवा अधिकारी गोपेश पाण्डेय व जिला परियोजना अधिकारी संजय कुमार विद्यालय के प्रधानाचार्य अंबरीष कुमार प्राध्यापक जीबी सिंह व प्रशिक्षकों द्वारा प्रमाणपत्र वितरित कर संपन्न किया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस नमामि गंगे परियोजना, गंगा स्वच्छता अभियान, वृक्ष संरक्षण, युवा मंडल निर्माण, नुक्कड नाटक व संगीत आदि विषयों पर उपस्थित विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के व्याख्यान हुए प्रशिक्षकों के द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों के सभी प्रश्नों के उत्तर एवं उनके नमामि गंगे परियोजना के कार्यक्रम एवं उसके अंतर्गत चल रही योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से दी गयी।
सभी प्रतिभागियों में वाद विवाद और रोलप्ले माध्यम से विभिन्न क्रियाकलाप के द्वारा प्रदर्शित किया गया।
प्रशिक्षक संजीव जी के द्वारा गंगा स्वच्छता, वृक्षारोपण, युवा मंडल निर्माण आदि विषय पर व्याख्यान दिया गया। आलोक प्रताप सिंह द्वारा गंगा की मलीनता को दूर करने एवं प्राकृत सभ्यता को सूचित, सभ्यता एवं पवित्रता बरकरार रखने हेतु सभी प्रतिभागियों के मध्य संगीत के माध्यम आत्मज्ञान की भावात्मक तथ्यों से परिचित कराया गया।
जिला परियोजना अधिकारी द्वारा सभी प्रशिक्षण में आये सक्रिय युवा प्रतिभागियों को टी शर्ट व प्लास्टिक मुक्ति हेतु कपड़े से बने झोले का वितरण भी किया गया एवं बताया गया कि सभी प्रशिक्षित गंगा दूतों का योगदान गंगा को निर्मल एवं अविरल बनाने में प्रमुख योगदान होगा।
प्रधानाचार्य द्वारा सभी युवाओं को प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को समाज में लागू करने हेतु प्रेरित करते हुए गंगा को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग देने की कामना की।
स्मिता सिंह द्वारा साँस्कृतिक कार्यक्रम हेतु संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अमृता, काशी नरेश के द्वारा क्षेत्र में गंगा की स्वच्छता, ग्रामीण जन के मध्य कार्यक्रम को कुशलता से प्रसारित करने हेतु अपने अपने अनुभव साझा किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के कुशल और अद्वितीय आयोजन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ऋचा मिश्रा, शिवा सिंह, शिवानी द्वारा सभी प्रतिभागी युवाओं को जनपद में कराए जा रहे सभी कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की गई।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट