जन्माष्टमी के अवसर पर मोहल्ला कायस्थाना में पवन श्रीवास्तव के यहां सजी झांकी
वर्ष 1925 से अनवरत इस परम्परा का निर्वहन कर रहे पवन श्रीवास्तव का परिवार
नसीराबाद रायबरेली।
नगर पंचायत नसीराबाद जो 7 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत थी, के मोहल्ला कायस्थाना में स्व. मुंशी राम गोपाल श्रीवास्तव के निज निवास पर वर्ष 1925 से जन्माष्टमी का पर्व अनवरत मनाया जा रहा है।
राम गोपाल श्रीवास्तव के जीवन काल से ही वर्ष 1980 से उनके सुपौत्र पवन श्रीवास्तव पुत्र स्व. श्याम लाल श्रीवास्तव द्वारा इस दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है। जन्माष्टमी का पर्व नगर पंचायत
नसीराबाद में पवन श्रीवास्तव द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
जन्माष्टमी के दूसरे दिन शोभायात्रा / जुलूस निकालने के साथ साथ भण्डारे का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम में प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, ऋषि, सौरभ, आनंद, विष्नु, मनी, हनी, अंश, यशी, उमा शंकर चौरसिया, राम तिलक, श्री पाल, पप्पू रावत, मितान, आलोक मोदनवाल, डबलू, सबलू, बाबू लाल विश्वकर्मा, राम करन विश्वकर्मा,पवन कुमार मौर्य,पप्पू कुमार रावत,शिव प्रसाद अग्रहरि,आदि रावत आदि का योगदान सराहनीय रहता है। पवन श्रीवास्तव के अतिरिक्त थाना नसीराबाद एवं सेवकी लाल / नीरज सोनी के यहां भी यह पर्व मनाया जाता है।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट